किरीट भंसाली होंगे जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के नए अध्यक्ष

किरीट भंसाली होंगे जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के नए अध्यक्ष

Kirit Bhansali Chairman GJEPC
Kirit Bhansali Chairman GJEPC

मुंबई। हाल ही जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की प्रशासनिक समिति द्वारा चुनाव कर किरीट भंसाली को नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह काउंसिल भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के अधीन कार्यरत है। दैनिक लोकमत से विशेष बातचीत में नव निर्वाचित अध्यक्ष किरीट भंसाली ने कहा कि, मैं काउंसिल के समस्त लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। भंसाली ने कहा कि अब मेरा मुख्य उद्देश्य मुंबई में इंडिया ज्वेलरी पार्क का काम शीघ्र पूरा करना होगा। साथ ही प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को पूरा करते हुए 2047 तक ज्वेलरी में 100 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट टारगेट को पूरा करना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी।

भंसाली ने कहा कि मैं अब रीजन वाइज घूम कर वहां के स्थानीय ज्वेलर्स की समस्याओं को जानने की कोशिश कर उसके निवारण के लिए काम करूंगा। साथ ही नए युवाओं को ज्वैलरी इंडस्ट्री से कैसे जोड़ा जाए, ज्वैलरी इंडस्ट्री को कैसे आगे बढ़ाया जाए, भारतीय ज्वेलरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और कैसे प्रमोट किया जाए, इस दिशा में काम करने का प्रयास करूंगा।

One thought on “किरीट भंसाली होंगे जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के नए अध्यक्ष

Leave a Reply to matbahumat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *