स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली का आयोजन – कशमीरा धनवानी के जन्मदिवस पर विशेष पहल

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली का आयोजन – कशमीरा धनवानी के जन्मदिवस पर विशेष पहल
जयपुर। छात्र नेता कशमीरा धनवानी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य गुलाबी नगरी जयपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संदेश जन-जन तक पहुँचाना था।

रैली के माध्यम से होर्डिंग और बैनरों का उपयोग करते हुए शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। यह पहल समाज के प्रति दायित्व निभाने और नागरिक चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रही।

इस अवसर पर कशमीरा धनवानी ने कहा, “समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझना और स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाना ही इस रैली का मूल उद्देश्य है। मैं सभी युवाओं से अपील करती हूँ कि वे स्वच्छ भारत मिशन में सक्रिय भागीदारी निभाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *