6 या 7 जून कब है निर्जला एकादशी?
जयपुर। निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहते है क्योंकि इस एकादशी का सबसे पहले व्रत पांडु पुत्र भीमसेन ने किया था यह कहना है डॉ राजकुमार शर्मा का। शर्मा ने बताया कि एकादशी तिथि 5 जून को अर्ध रात्रि पश्चात 6 जून को प्रातः 2.15 am से 7 जून को 4.47 am तक रहेगी। निर्जला एकादशी स्मार्त व्रत 6 जून को तथा निर्जला एकादशी व्रत वैष्णव 7 जून को माना जाएगा। 8 जून को एकादशी व्रत का पारण मुहूर्त प्रातः 5.23 से 7.17 तक रहेगा।