कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा तेजी से करवाए जा रहे विकास कार्यों का जनता ने जताया आभार
– संचित माथुर –
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ एक के बाद एक तेजी से पूरे कर रहे विकास कार्यों के वादे, जनता कह रही है- धन्यवाद कर्नल साहब
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ग्राम पंचायत सरनाडूंगर में विधायक कोष से ₹10 लाख की घोषणा और विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सरनाडूंगर में ₹6 लाख से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया
जयपुर। कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ झोटवाड़ा के समग्र विकास के प्रति संकल्पित हैं। इसी संकल्प के साथ कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत- सरनाडूंगर, झोटवाड़ा में विधायक कोष से घोषणा और विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। साथ ही ₹6 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा तेजी से कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए जनता ने उनका हार्दिक आभार जताया है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, यह सामुदायिक भवन क्षेत्रवासियों के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा और जल्द ही सरनाडूंगर हाइ-मास्ट लाइट लगने के बाद और अधिक रोशन होगा।