RJ महवश का नया सफर: रेडियो से एक्टिंग तक का सफर ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ के साथ
– संचित माथुर –
रेडियो की दुनिया से एक्टिंग की ओर कदम रखने वाली RJ महवश इन दिनों ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ में नज़र आ रही हैं, जो अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। यश और ममता पटनायक के इंस्पायर फिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो महवश का पहला फिक्शन शो है — और उनके अनुसार यह अनुभव ना सिर्फ सहायक रहा, बल्कि उनकी आंखें खोलने वाला भी साबित हुआ।
इंस्पायर फिल्म्स के साथ काम करने को “शानदार अनुभव” बताते हुए महवश ने कहा, “इन्होंने मेरी एक्टिंग करियर की बेहतरीन शुरुआत की। मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा और पूरी टीम हमेशा सहयोगी रही।”
वो एक खास पल याद करती हैं जब निर्माता ममता पटनायक ने उन्हें सेट पर फोन किया। महवश बताती हैं, “ममता मैम हमें शूटिंग के दिनों में कॉल करके कहती थीं कि अगर किसी सीन में थोड़ा सा नारी स्पर्श या एक्साइटमेंट जोड़ा जाए तो सीन और बेहतर बन सकता है। मैंने एक बार ट्राय किया और वाकई वो सीन बहुत सुंदर बन गया।”
उन्होंने को-प्रोड्यूसर यश पटनायक की संवेदनशीलता की भी तारीफ़ की। “मुझे एक इंटिमेट सीन में असहज महसूस हो रहा था, और शूट से पहले मैंने यश सर से बात की। उन्होंने तुरंत कहा, ‘यह सब लड़की की कंफर्ट पर निर्भर करता है।’ यह सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुई। एक महिला के तौर पर ऐसी समझ बहुत मायने रखती है।”
शो के संदेश पर बात करते हुए महवश ने कहा, प्यार पैसा प्रॉफिट सिर्फ रोमांस और महत्वाकांक्षा की कहानी नहीं है। “यह दोस्ती और प्यार के महत्व को भी सिखाता है। अगर मुझे लोगों को एक सलाह देनी हो, तो वो होगी: असल जिंदगी में प्यार का पीछा करो, पैसे का नहीं। चाहे आप कितना भी कमा लें, घर आकर किसी अपने का साथ होना सबसे ज़्यादा मायने रखता है।”
महवश खुद को एक “हॉपलेस रोमांटिक” मानती हैं और कहती हैं कि इस शो ने उनकी सोच को बदला है। “मैं पहले सोचती थी कि सफलता ही सब कुछ है। लेकिन गरिमा का किरदार निभाकर समझ आया कि अगर सब कुछ हो, लेकिन दिल खाली हो, तो वो अधूरा लगता है।”
वो आगे कहती हैं, “एक कहावत है जो मुझे बहुत पसंद है: ‘जब कोई पास न हो, तब सैलरी स्लिप को गले लगाकर देखो।’ आपकी जीतों का जश्न मनाने के लिए लोग ज़रूरी होते हैं।”
महवश, जिन्होंने सिर्फ दो दिन में शहर बदलने का फैसला लिया था, रिस्क लेने में यकीन रखती हैं। “मैं असफल होकर भी खुश रहूंगी, लेकिन कोशिश न करने का पछतावा नहीं झेल सकती,” उन्होंने कहा।