व्योम और साची बिंद्रा की जादुई केमिस्ट्री ने रोशन किया ‘तेरी यादें’ फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा?’ का तीसरा संगीतमय तोहफ़ा

मुंबई। ‘हमनवा और सैयाँ’ जैसे सुरीले गानों के बाद फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा?’ से संगीत प्रेमियों के लिए एक और संगीतमय तोहफा आया है, गीत ‘तेरी यादें’। निर्माता शरद मेहरा के क्यूरियस आइज़ सिनेमा की इस फ़िल्म का तीसरा नगीना ‘तेरी यादें’ का संगीत निर्देशन किया है, निशिकांत रामटेके ने।

गौरतलब है कि नए जोड़ीदार व्योम और साची बिंद्रा की प्यारी केमिस्ट्री से सजे इस दिल छू लेने वाले रोमांटिक गीत को फिल्माया गया है मॉरीशस के मनमोहक नज़ारों में। साथ ही इस गीत को ख़ास बनाता है राघव चैतन्य की भावपूर्ण आवाज़ और निर्माता शरद मेहरा के काव्यात्मक बोल, जो इसे पुराने दौर के रोमांटिक गानों की लिस्ट में खड़ा करते हैं।

फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा?’ की खासियत सिर्फ इसकी कहानी ही नहीं बल्कि, इसका गीत-संगीत भी है, जो अपने हर गीत के साथ इस वर्ष का सबसे ख़ूबसूरत एलबम बनने की ओर बढ़ रहा है। अगर ये कहें तो गलत नहीं होगा कि इसकी हर धुन सीधे दिल को छू रही है और दर्शकों के बीच तेज़ी से जगह बना रही है।

नवोदित कलाकार व्योम और साची बिंद्रा के साथ फ़िल्म में विनय पाठक, कुमार मिश्रा और चारू शंकर जैसे मज़बूत सहायक कलाकार भी शामिल हैं, जो फिल्म को ख़ास बनाते हैं।

फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा?’ कहानी है एक ऐसे शख्स की जो हमें सिखाता है कि कई बार, इंसान खुद को पाना तब शुरू होता है, जब बाकी सब बिखर जाता है। तो इसी वर्ष 12 सितंबर 2025 को पूरे देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही इस फिल्म का हिस्सा बनना न भूलें, लेकिन उससे पहले सुनें और सराहें इस गीत को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *