लोग अब ऐसा कंटेंट चाहते हैं जिसे वो महसूस कर सकें, सिर्फ़ स्क्रॉल न करें – जाह्नवी सोनी

मुंबई। ‘पारो संग देव’ की अभिनेत्री जाह्नवी सोनी मानती हैं कि डिजिटल दुनिया एक अहम मोड़ पर है। सोशल मीडिया पर दर्शकों की बदलती पसंद के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, “हाँ, कहीं न कहीं लोगों की दिलचस्पी बदल रही है। पहले हर स्क्रॉल नया लगता था, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे सब पहले भी देखा हुआ है। जब क्रिएटिविटी एक फॉर्मूले जैसी लगने लगे, तो लोग उससे दूर होने लगते हैं।”

ट्रेंड्स की बार-बार दोहराई जाने वाली प्रकृति पर वह आगे कहती हैं, “मैं ये नहीं कहूँगी कि सोशल मीडिया का जादू खत्म हो गया है, लेकिन ओरिजिनैलिटी ज़रूर कम हुई है। हर कोई वायरल होना चाहता है, इसलिए लोग वही कॉपी करते हैं जो पहले चल चुका है। लेकिन जब कोई कुछ अलग और सच्चा करता है, तो वही असली चमक वापस लाता है।”

जाह्नवी, जो सोशल मीडिया को प्रोफेशनल तौर पर भी इस्तेमाल करती हैं, मानती हैं कि ट्रेंड फॉलो करने का दबाव सच में होता है। “हमेशा लगता है कि अगर ट्रेंड नहीं किया तो पीछे रह जाएँगे। लेकिन मैं संतुलन रखती हूँ। अगर कोई ट्रेंड मेरी पर्सनैलिटी या मूड से मैच करता है, तो मैं करती हूँ, वरना छोड़ देती हूँ। मेरे लिए खुद के प्रति सच्चे रहना नंबरों से ज़्यादा ज़रूरी है।”

यूज़र फ़टीग (थकान) पर बात करते हुए वह कहती हैं, “अब स्क्रॉल करना कई बार मज़ेदार कम और थकाने वाला ज़्यादा लगता है। क्रिएटर्स और दर्शकों के बीच की सच्ची कनेक्शन थोड़ी दूर हो गई है। लेकिन समझदारी से इस्तेमाल करें तो यह रिश्ता फिर वापस आ सकता है।”

अपने कंटेंट को ऑथेंटिक रखने पर जाह्नवी कहती हैं, “मैं वही पोस्ट करने की कोशिश करती हूँ जो दिल से सही लगे, न कि सिर्फ़ ट्रेंडिंग हो। जब आप मज़े से कुछ बनाते हैं, तो वो अपने आप ताज़ा लगता है।”

आखिर में वह बहुत खूबसूरती से जोड़ती हैं, “सोशल मीडिया खत्म नहीं हो रहा, बस बदल रहा है। लोग अब ऐसा कंटेंट चाहते हैं जिसे वो महसूस कर सकें, न कि बस स्क्रॉल करके निकल जाएँ। शायद अब वक्त आ गया है कि डिजिटल दुनिया फिर से असली लगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *