भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का जयपुर आगमन, युवा नेता विक्रम सिंह शेखावत ने किया भव्य स्वागत

– संचित माथुर –

जयपुर, 15 मई 2025। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का आज जयपुर आगमन हुआ जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता विक्रम सिंह शेखावत ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अरुण सिंह का भव्य स्वागत किया और पार्टी की भावी योजनाओं को लेकर उत्साह जताया।

अरुण सिंह के स्वागत के पश्चात आयोजित संवाद कार्यक्रम में विक्रम सिंह शेखावत ने कहा, “आज की तिरंगा यात्रा पूरी तरह सफल रही है। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि जनता का विश्वास आज भी भाजपा में अटल है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर 2028 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में और 2029 के लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।”

तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली। देशभक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा में कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारे लगाए और भाजपा के आगामी विजन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

विक्रम सिंह शेखावत ने यह भी कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए युवा वर्ग की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, और भाजपा युवाओं को नेतृत्व के अधिक अवसर देकर देश की राजनीतिक दिशा तय कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भी जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया तथा आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *