सिरोही समग्र विकास को समर्पित एक वर्ष पुस्तिका का विमोचन

– संचित माथुर –

जयपुर। सरकार के गठन से अब तक सिरोही शिवगंज में कराए गए विकास कार्यों को आमजन के समक्ष रखने के लिए प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी श्री जेपी नड्डा साहब, हमारे सम्माननीय मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल जी शर्मा, प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री मदन जी राठौड़, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री वासुदेव देवनानी जी के हाथों से कराया।

इस अवसर पर मेरे साथ जालोर सिरोही के माननीय सांसद श्री लुंभाराम जी चौधरी एवं भाजपा सिरोही की जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी उपस्थित रहे।

पिछले डेढ़ वर्ष में हम सबने मिलकर सिरोही शिवगंज सहित सिरोही जिले के विकास के अथक प्रयास किए ll विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत और राज्य सरकार के विशेष सहयोग से हमने इस दरमियान विधानसभा क्षेत्र में करीबन 1500 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत कराए जो पूर्ण/ प्रगतिरत है सड़क, पानी, बिजली से लेकर आधारभूत विकास के कार्यों सहित इस दौरान मैंने कृषि कॉलेज जैसे सौगात सिरोही को देने की कोशिश की जो सिरोही वासी आजादी से इंतजार कर रहे थे।

इन कार्यों का ब्यौरा आमजन के सम्मुख रखते हुए मुझे अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है आगे भी हम सब मिलकर क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *