इस बार नौतपा 25 मई 2025 से 8 जून 2025 तक रहेगा : डॉ राजकुमार शर्मा
– संचित माथुर –
जयपुर (मत बहुमत)। सूर्यदेव का रोहिणि नक्षत्र मे गोचर होता है तब इसे नौतपा के नाम से जाना जाता है यह कहना है गोल्ड मेडिलिस्ट और वैदिक एस्ट्रोलोजर डॉ राजकुमार शर्मा का।
शर्मा ने बताया की यह गोचर काल लगभग 13 दिन का होता है। इस बार नौतपा 25 में 2025 को प्रातः 9:41 बजे से 8 जून 2025 को प्रातः 7:27 बजे तक रहेगा। नौतपा काल में सूर्य पृथ्वी के बिल्कुल पास आ जाता है जिससे सूर्य देव की तपन बहुत तेजी से बढ़ जाती है। यह भीषण गर्मी का समय होता है। इस बार नौतपा में बारिश के पूर्ण आसार है जो की शुभ शकुन नहीं है क्योंकि नौतपा में यदि केवल तपन हो तो आगे बारिश अच्छी होती है।