भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ‘बाबोसा’ के जीवन से युवाओं को किया प्रेरणा लेने का आह्वान

पूर्व उपराष्ट्रपति श्रद्धेय स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

– संचित माथुर –

जयपुर, 15 मई 2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्रद्धेय स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बाबोसा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शेखावत जी को याद करते हुए कहा कि वे ना केवल राजस्थान की राजनीति के शिखर पुरुष थे, बल्कि भारतीय राजनीति में भी उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल रहा है। उनके नेतृत्व में राजस्थान ने विकास के नए आयाम स्थापित किए थे। “आज की युवा पीढ़ी को स्व. शेखावत जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने और उसकी भलाई के लिए काम किया। वे सच्चे अर्थों में जननेता थे।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में शेखावत जी ने जो मार्गदर्शन छोड़ा है, वह पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली का आधार है। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सिद्धांतों और मूल्यों से समझौता किए बिना भी उत्कृष्ट राजनीति की जा सकती है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *