जून माह में ग्रहों का विशेष राशि परिवर्तन
– संचित माथुर –
जयपुर। इस एक ही माह में सूर्य मंगल बुध शुक्र ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है यह कहना है ज्योतिष डॉक्टर राजकुमार शर्मा का। शर्मा ने बताया कि बुध ग्रह 6 जून को सुबह 9.26 बजे मिथुन राशि में, मंगल 7 जून को सुबह 2.08 बजे सिंह राशि में, सूर्य 15 जून को सुबह 6.18 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। गृह की चाल पर डॉ शर्मा ने बताया कि जून माह में बुध ग्रह दूसरी बार 22 जून को रात 9.31 बजे कर्क राशि में तथा माह के अंत में 29 जून को शुक्र ग्रह दोपहर 2.17 बजे वृष राशि में गोचर करेंगे।
सात राशि के लोगों को होगा विशेष लाभ
शर्मा ने कहा मेष वृष सिंह तुला धनु मकर मीन राशि वाले जातकों को व्यापार में विशेष लाभ नौकरी में तरक्की नए नए काम मिलने का योग है। परिवार में सुख शांति कार्यों में सफलता एवं रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।विदेश यात्रा एवं भाग्योदय का योग भी बनता है।